बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: ट्रक को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई पिकअप, चालक की बाल-बाल बची जान - nawada accident news

नवादा के हिसुआ में सड़क हादसा हुआ है. नवादा पथ पर ग्राम बलियारी ग्राम के पास रात में ट्रक को बचाने के दौरान पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई. वहीं ट्रक चालक मौके से भाग निकला. इस घटना में पिकअप चालक की जान बाल बाल बच गई.

accident in nawada
accident in nawada

By

Published : Jan 17, 2021, 3:17 PM IST

नवादा: पिकअप वैन के पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी पलट गई और आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. अचानक से ट्रक पिकअप वैन के सामने आ गई. चालक ने ट्रक को बचाने की कोशिश की जिससेपिकअपपेड़ से जा टकराई.पिकअप चालकबाल-बाल बच गया. उसे जख्मी हालत में हिसुआ अस्पताल लाया गया.

पिकअप पेड़ से टकरायी
बता दे कि हिसुआ के तरफ से नवादाजा रहा ट्रक सब्जी खाली कर लौट रहा था. तभी ये हादसा हुआ. घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

पिकअप पेड़ से टकरायी

यह भी पढ़ें- बेतिया: 35 कार्टन शराब के साथ नाव जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

घायल अस्पताल में भर्ती
पिकअप चालक रविकरण पासवान ने बताया कि ट्रक को बचाने के चक्कर में गाड़ी पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद हिसुआ पुलिस घटना स्थल पहुंची. और मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details