नवादा: बंद कमरे में जलती अंगीठी रखकर सोना एक दंपति के जीवन के लिए भारी पड़ गया. मामला बिहबार के नवादा जिले के बड़राजी बाजार का है. यहां के एक अधेड़ व्यक्ति ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी सुलगाकर रखी थी. लेकिन सुबह होते होते उनकी जीवन लीला समाप्त (Man died due to Suffocation in Nawada) हो गई. उनकी पत्नी की हालत भी काफी गंभीर है. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर से फिलहाल राहत नहीं, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को किशोरी मिस्त्री और उनकी पत्नी उषा देवी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए. रातभर में अंगीठी का जहरीला धुआं कमरे में फैल गया. इसकी वजह से अचानक ही दोनों का दम घुटने लगा. किशोरी मिस्त्री दम घुटने से बेसुध हो गए. पड़ोसियों ने दंपति को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया लेकिन किशोरी मिस्त्री की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
ये सावधानी जरूरी है
बता दें कि बिहार में कड़ाके की ठंड (Cold In Bihar) पड़ रही है. अक्सर लोग ठंड में ये गलती कर बैठते हैं. ऐसे में बंद कमरे में न तो रूम हीटर या ब्लोअर चलाएं और न ही कोयले की अंगीठी या अलाव. रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देता है. यही नहीं कमरे में नमी का स्तर भी गिर जाता है. जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. जबकि अंगीठी या अलाव से कमरा धुएं से भर जाता है. इसके चलते दम घुटने से लोगों की मौत तक हो जाती है.