नवादा: बिहार के नवादा में एक व्यक्ति की मौत (Died In Nawada) हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बनिया बीघा में शनिवार की सुबह घर में विवाह के माहौल में अचानक मातम छा गया. शादी वाले घर में मुख्य दरवाजा में करंट आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ को करंट लग गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अधेड़ को उठाकर गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया .
यह भी पढ़ें:छपरा: सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, शादी के घर में मातम का माहौल
मृतक की पहचान: मृतक की पहचान बकसोती पंचायत के कोलजा गांव के मुद्रिका यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मुद्रिका यादव अपनी भगिनी की शादी समारोह में बनिया बीमा गांव आये हुए थे. बारात आने के बाद बारातियों का स्वागत करने के बाद खानपान करवाया गया. खानपान करने के बाद मंडप में विवाह के लिए वर-वधु को बैठाया गया. उसी दौरान मंडप में जाने के दौरान उस व्यक्ति ने घर के दरवाजे को पकड़ लिया. दरवाजा को पकड़ते ही करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई.