नवादा: आस्था का महापर्व छठ आज से नहाए-खाए के साथ शुरु हो गया है. जिले में बुधवार को समाहरणालय परिसर से कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोविड-19 की सुरक्षा को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए जागरुकता रथ की व्यवस्थाएं की गई. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नवादा: करोना काल में छठ पूजा को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक, SDM ने जागरुकता रथ को किया रवाना - कोविड-19 के दौरान छठ पूजा का आयोजन
छठ पूजा का त्योहार आज नहाए-खाए के साथ शुरू हो गया है. छठ पूजा के त्योहार को लेकर सभी घाटों पर साफ-सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. वहीं कोविड के दौरान लोगों से घर में रहकर पूजा करने की अपील की जा रही है.
सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनजर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी किया है. इसमें घर पर ही रहकर छठ पर्व मनाने की अपील की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों में जाकर घर पर ही रहकर छठ पर्व करने के लिए लोगों को जागरूक करेगा.
मास्क पहनने की अपील
छठ पूजा के दौरान सभी को घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर जाने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस मौके पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री निवास और अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें.