बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा - नवादा न्यूज

युवक वारसलीगंज कोचिंग करने के लिये जा रहा था, इसी क्रम में वारसलीगंज स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया. जिसके बाद पीएचसी वारसलीगंज मे भर्ती कराया गया था.

नवादा

By

Published : Aug 31, 2019, 9:38 PM IST

नवादा:जिले में वारसलीगंज पीएचसी के डॉक्टर ने एक युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल को रेफर करने की बात को लेकर लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद लोगों की भीड़

रेफर करने पर लोगों ने की तोड़फोड़

दरअसल गया से एक युवक वारिसलीगंज कोचिंग करने के लिये जा रहा था. इस दौरान वह वारिसलीगंज स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया. रेलकर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी वारिसलीगंज मे भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट की.

पीएचसी में लोगों ने की तोड़फोड़

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक लिखित रूप से अस्पताल प्रशासन ने शिकायत नहीं की है. वहीं, अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि लोगों ने उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात कर्मिंयो के साथ मारपीट किया. उत्पात मचा रहे लोगों ने एक डाटा आपरेटर के गले से सोने का चेन भी छिन लिया. वहीं, घटना से अस्पताल को काफी क्षति पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details