बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: गोविंदपुर में बिजली को लेकर उग्र हुए उपभोक्ता, बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ आगजनी - नवादा के गोविंदपुर बिजली ऑफिस में तोड़फोड़

नवादा के गोविंदपुर में बिजली बिल में अनियमिता और लचर बिजली व्यवस्था से तंग आकर उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान नारेबाजी और तोड़फोड़ करते हुए हुए गोविंदपुर-नवादा पथ को जाम कर बीच सड़क पर आगजनी की गई.

गोविंदपुर में बिजली को लेकर उग्र हुए उपभोक्ता
गोविंदपुर में बिजली को लेकर उग्र हुए उपभोक्ता

By

Published : Aug 14, 2023, 2:45 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया है. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. गोविंदपुर-नवादा पथ को जाम कर बीच सड़क पर आगजनी की गई. है. हालांकि हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - Liquor Ban In Bihar: नवादा में शराब बिक्री के खिलाफ उग्र हुए ग्रामीण, हिसुआ थाने में लोगों ने दिया आवेदन

आगजनी कर जाम किया सड़कःबता दें कि उग्र लोगों ने किसी की परवाह नहीं कर रहे थे. बिजली ऑफिस और कर्मचारियों पर रोड़ेबाजी किया गया. सभी बिजली कर्मचारी और अधिकारी ऑफिस में भय के मारे बंद हो गए और भागने लगे. उग्र लोगों ने नवादा -गोविंदपुर पथ पर भी आगजनी कर जाम कर दिया है.

उपभोक्ताओं का ये है आरोपःउपभोक्ताओं का आरोप है कि 18 घंटे और 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने की बात कही जाती है, लेकिन मात्र 03 से 04 घंटे हीं जैसे-तैसे बिजली आपूर्ति किया जाता है. जिसकी शिकायत अगर जेई या अन्य अधिकारी से किया जाता तो सीधा उन्हीं से सवाल-जवाब किया जाता है कि कहां से नंबर मिला क्या काम है और तुम कौन होते हो फोन करने वाले आदि.

"इस भीषण गर्मी और कृषि समय में छिटपुट बिजली की आपूर्ति की जाती है और बिजली के बिल प्रपत्र भी अनाप -शनाब भेजा जा रहा है. कोई भी भी बिजली अधिकारी सुध नहीं लेते हैं. बिजली कर्मचारी और अधिकारी भी आम उपभोक्ता का फोन तक नहीं उठाते. रात-रात और दिनभर बेवजह बिजली बंद कर दिया जाता है"- स्थनीय उपभोक्ता

विगत एक माह से बिजली आपूर्ति चरमरा गयी थी. जिसको लेकर एक मन बनाकर गोविंदपुर का सभी लोग बिजली ऑफिस पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दिया. उसके बाद उग्र हुए लोगों ने गोविंदपुर बाजार में बीच सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. बहरहाल वे मानने को तैयार नहीं है और यातायात ठप है. पुलिस घटनास्थल पर मुस्तैद है ,और जिले की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति नियंत्रित करने में जुटी है. बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details