नवादा(पकरीबरावां): तेज बारिश और वज्रपात के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से जिले के एक भाई-बहन घायल हो गए. मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कोंननपुर पंचायत के थालपोश गांव का है. फिलहाल, गंभीर हालत में दोनों का इलाज जारी है.
नवादा: वज्रपात के दौरान कर रहे थे मोबाइल इस्तेमाल, ब्लास्ट होने से भाई-बहन घायल - बारिश के समय मोबाइल फोन बंद रखें
बारिश के समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भाई-बहन की जान पर बन आई. मामला नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कोंननपुर पंचायत के थालपोश गांव का है
बताया जाता है कि रविवार सुबह अचानक बिजली कड़की और तभी घर से सटे पोल में करंट का प्रवाह हो गया. जिससे घर में खिड़की की छत पर खड़े भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गए. उनके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह जल गए.
दूसरी मंजिल पर खड़े थे भाई-बहन
परिजनों की मानें तो मुंशी महतो का बेटा मुकेश कुमार और बेटी सीमा कुमारी मकान की दूसरी मंजिल पर खिड़की के पास खड़े होकर फोन इस्तेमाल कर रही थी. मूसलाधार बारिश के समय गली के एक बिजली के खंभे पर बिजली गिरी. इसका प्रभाव मोबाइल पर पड़ा और अचानक ब्लास्ट हो गया. घटना के बाद बीडीओ डॉ.अखिलेश कुमार ने बारिश के समय मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को बंद रखने और सुरक्षा के नियमों को अपनाने की सलाह दी.