नवादा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) आज संपन्न हो गया. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में लोगों ने मतदान किया. हालांकि कई जिलों में मतदान के दौरान झड़प की घटनाएं हुई हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले पंचायत चुनाव (Sixth Phase Of Panchayat Election) के दौरान एक बूथ पर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर मारपीट हुई. भारी हंगामे से बूथ के आस-पास का इलाका रणक्षेत्र में तब्बदील हो गया.
इसे भी पढ़ें : छपराः दिघवारा में बूथ पर जमकर चले लाठी-डंडे, मुखिया प्रत्याशी घायल
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और बूथ 166 को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया. बताया जाता है कि 2 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के समर्थक हुड़दंग करते हुए मारपीट करने लगे. उसी दौरान 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मतदानकर्मी सुबोध कुमार ने बताया कि आपस में मतदाता भिड़ गए थे. बूथ से थोड़ी दूर पर लोगों ने मारपीट की है. मैदान में यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि मतदान संपन्न हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से 2 लोगों को नवादा भेजा गया. हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.