नवादा: विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा नवादा की ओर से मिर्जापुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में योग का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ वंदे मातरम गीत गाकर की गयी.
'रोज करें योग, रहें निरोग': नवादा में बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग - नवादा में मनाया गया योग दिवस
नवादा में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि योग करने से कई बीमारी दूर हो जाती है
योग से दूर होती है बीमारी
योग गुरु के रूप में मसुदन प्रसाद ने योग, क्रिया और योग की विशेषता को बताया. उन्होंने कहा कि जो नित्य योग करेगा, वह सदा निरोग रहेगा. योग से जटिल बीमारी भी ठीक हो जाती है. हमें गर्व है कि आज हमारे भारतीय योग को पूरे विश्व ने अपनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को योग दिवस के रूप में पूरे विश्व को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है.
योग कार्यक्रम में कई प्रकार
मसुदन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. योग कार्यक्रम में कई प्रकार के योग कराये गये. जिसमें ताड़ासन, मर्कटिआसन, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार और भुजंग आसन इत्यादि योग कराया गया. कार्यक्रम में सरंक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू, अध्य्क्ष रामचन्द्र कुमार सोनी, सचिव विपिन कुमार और क्षेत्रीय प्रभारी मुन्ना प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे.