बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 'लू' को लेकर लोग लापरवाह, आदेशों का धड़ल्ले से कर रहे उल्लंघन - नवादा में लू

नवादा में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. लोगों को दोपहर में घरों से निकलने पर पाबंदी का आदेश है. लेकिन इसके बाद भी नवादा की सड़कों पर भीड़ देखी जा रही है.

नवादा के सड़कों पर भीड़
नवादा के सड़कों पर भीड़

By

Published : May 28, 2020, 9:42 AM IST

Updated : May 28, 2020, 3:42 PM IST

नवादा: जिला प्रशासन ने हिट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दवा की दुकानें छोड़कर अगले आदेश तक सभी दुकानों को दोपहर 12 के बाद बंद रखने का आदेश दिया है. लेकिन शहर में इस आदेश का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

नवादा शहर की सड़कों पर दोपहर में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है, सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन भी चलते दिख रहे हैं. जबकि डीएम ने लू को लेकर आपात बैठक में अगले आदेश तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाने का आदेश दिया था. हालांकि, जिला प्रशासन ने तेज गर्मी वाले वेंडिंग जोन को तत्काल बंद करवा दिया है. इसके बावजूद लोग बिना सोशल डिस्टेंस के ही धड़ल्ले से घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिला प्रशासन को ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल लू से दर्जनों लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि पिछले साल नवादा में लू से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग बीमार हो गए थे. इससे बचने के लिए इस साल प्रशासन अलर्ट है. लेकिन सरकारी आदेश का लोग धड़ल्ले से उल्लंघन कर दोपहर में भी बाजार निकल जा रहे हैं. ये प्रशासन के लिए परेशानी की बात है.

Last Updated : May 28, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details