नवादा: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर गोविंदपुर प्रखंड के रहीम बिगहा में लोगों को गर्मी से राहत मिली. ग्रामीणों के लिए सरकारी टैंकर पानी लेकर पहुंचा. इलाके में लंबे समय से पानी की किल्लत थी. इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
नवादा: पानी की कमी को दूर करने के लिए प्रशासन अलर्ट, टैंकर से पहुंचाया जा रहा है पानी - Rural
नवादा के रहीम बिगहा में लोगों के लिए सरकारी टैंकर पानी की कमी दूर कर रहा है. यहां प्रशासन की ओर से टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है, जिसपर लोग पानी की कमी की सूचना दे सकते हैं. इस इलाके में अबतक सरकार की सात निश्चय की योजना का पानी नहीं पहुंचा है.
टैंकर का इंतजार
टैंकर के पहुंचते ही इलाके के लोगों ने पानी भरना शुरू किया. इससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पहले अपने गांव से दुर्गम पहाड़ के रास्ते लगभग 5 किमी का सफर तय कर खखनुआ पहाड़ से पानी लाना पड़ता था. रहीम बिगहा का यह दलित टोला है जिसमें करीब 40 घर है. यहां के सभी चापाकल सूख चुके हैं और सरकार की सात निश्चय की योजना का पानी भी यहां नहीं पहुंचा है.
जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर 06324-210036 जारी किया गया है. इसपर स्थानीय लोग पानी से संबंधित समस्याओं की सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर उस समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं. इसके तहत ग्रामीणों को फिलहाल काफी सहूलियत हो रही है.