नवादा:जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से लोग परेशान हैं. लगभग प्रत्येक दिन एक या दो मोटरसाइकिल जिले से चोरी कर ली जा रही है. जिससे मोटरसाइकिल चालक काफी परेशान हैं. आये दिन जिले के विभिन्न थानों में मोटरसाइकिल चोरी की लिखित सूचना पीडि़त लोगों द्वारा दी जाती है. बावजूद मोटरसाइकिल चोर पुलिस की पकड़ से दूर है.
थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पता लगाने की गुहार
ताजा मामला मंगलवार की है जब जिले के अकबरपुर एवं हिसुआ थानाक्षेत्र से दो मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है. पहला मामला जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर छह माइल के पास दुकान के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. वाहन मालिक ने चोरी की सूचना थाने में दर्ज करायी है.
शैलेन्द्र कुमार का आरोप है कि अपाची मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27- 8883 पहले की तरह दुकान के आगे लगा अंदर कमरे में सो गया. सुबह मोटरसाइकिल को न देख आसपास के लोगों से पूछताछ की. किसी प्रकार की सूचना न मिलने व वाहन का पता न चलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पता लगाने की गुहार लगायी है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं दूसरी मामला जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के रानीपुर ग्राम की है. जहां घर के पास लगी मोटरसाइकिल को चोरों ने रात का फायदा उठाकर चुरा लिया है. पीड़ित दिनेश रविदास पिता विशुन रविदास ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल घर के पास से चोरी कर लिया गया है. चोरी हुई मोटरसाइकिल का नंबर बी आर 2 एल 4083 है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.