नवादा :जम्मू कश्मीर मेंशहीद चंदनकी चिता की आग अभी ठंडी हुई भी नहीं हुई थी कि एक नया विवाद सामने आ खड़ा हो गया. विवाद भी उनके पैतृक प्रखंड मुख्यालय में वारिसलीगंज बाईपास में पूर्व निर्मित चांदनी चौक को उनके नाम शहीद चंदन कुमार सिंह से नामांकित कर नाम को बदल दिया गया था. बुधवार की सुबह चौक पर लगे उनके फोटो व नाम को असामाजिक तत्वों ने हटा दिया. बताया जाता है कि 26 दिसम्बर की रात को यह सब किया गया.
लोगों ने जमकर की नारेबाजी और हंगामा : इस घटना के बाद स्थानीय लोग में रोष व्याप्त है. सुबह आसमाजिक तत्वों की करतूत पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोग भड़क गये तथा चौक को जाम कर दिया. स्थानीय लोगों की भारी भीड़ को समझाने पहुंचे दारोगा को भी आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.