नवादा: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के राष्ट्रव्यापी बंद को कांग्रेस, राजद, माले सहित विभिन्न विपक्षी दलों और ट्रेड यूनियनों के अलावा कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन करते हुए हिसुआ विश्वशांति चौक पर बंद कराया. कई संगठनों ने भी किसानों के समर्थन में चक्का जाम प्रदर्शन किया.
आम आदमी को नहीं हुई परेशानी
किसान नेता सह सीपीआई रामजतन सिंह ने कहा कि हमारा बंद राजनीतिक दलों के बंद से अलग है. ये विचारधारा के कारण किया गया चार घंटे का सांकेतिक बंद है. उन्होंने कहा कि हमने दुकानदारों से भी इस दौरान अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया है. बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया.