नवादा:जिले के पकरीबरावां धमौल थाना परिसर में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. यह बैठक अंचलाधिकरी सुक्रांत राहुल की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक के दौरान अंचलाधिकारी ने रमजान को शांतिपूर्ण मनाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी किया.
नवादा: बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
नवादा जिले में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान अंचलाधिकारी ने बकरीद शांति पूर्वक और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि असामाजिक तत्वों और शराबियों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
अफवाहों से दूर रहने की हिदायत
प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने लोगों को बताया कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करना है. उन्होंने लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों और शराबियों पर विशेष नजर होगी. असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे.
कई लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर धमौल पंचायत के मुखिया लक्ष्मीनाायण साव, सरपंच उपेंद्र प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य कैसर मंसूरी, उपसरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, जमाल उद्दीन , रागीब, मोबीन वारसी, मोइन आलम, ढोढा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित, गुलनी पंचायत के सरपंच रंजीत कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.