बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, पर्व से पहले गली- मोहल्लों को किया गया सेनेटाइज

नवादा में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ईद पर्व में शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर चर्चा की गई और कई दिशा-निर्देश दिए गए.

By

Published : May 23, 2020, 10:09 PM IST

ईद
ईद

नवादा: अपर समाहर्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईद पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाए. यह पर्व आपसी प्रेम को दर्शाता है. बैठक में नियम का पालन करने की भी बात कही गई.

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

शांति समिति की इस बैठक में कुछ जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी बातों को रखते हुए कहा गया कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए हम सब जिलेवासी नियम का पालन करेंगे. एमएचए और बिहार सरकार के बनाए लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व मनाया जाएगा.


मोहल्लों में की गई सफाई

नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि ईद के अवसर पर गली मुहल्लों और सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सेनेटाइज भी किया जा रहा है. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि सड़क पर मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम ने कहा कि गलत अफवाहों से बचें. इस महान पर्व में आपसी विवाद को तूल न दें. सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details