नवादा:बिहार के नवादा में नर्स की लापरवाही (Nurse Negligence in Nawada)का एक केस सामने आया है. एक पेट दर्द से पीड़ित युवक अपनी पत्नी के साथ नवादा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसने अस्पताल में चिकित्सक से जांच करवाई. जांच के बाद सदर अस्पताल के इमरजेसी वार्ड में मौजूद जीएनएम सीता ने युवक को दर्द निवारक इंजेक्शन दिया लेकिन जीएनएम ने नस का इंजेक्शन मांस में दे दिया. जिससे अस्पताल पहुंचे युवक की हालत खराब होने लगी.
पढ़ें-Saran News : झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार के इलाज में लगाया 'मौत का इंजेक्शन'
पीड़ित को हुए लाल चकत्ते: अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे युवक की इंजेक्शन लेने के बाद तबीयत और खराब हो गई. मांस में इंजेक्शन इंजेक्ट होते ही पीड़ित के दाए हाथ में लाल चकत्ते और दाने पड़ गए, पीड़ित दर्द से चीखने लगा. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक से जीएनएम की लापरवाही की शिकायत की और अस्पताल में जमकर बबाल किया.
चिकित्सक ने दंपती को समझाया: मरीज के परिजनों के हंगामे को देखने के बाद सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक मनोज कुमार ने किसी तरह दंपती को समझा बुझा कर हंगामा शांत कराया. पीड़ित शहर के गढ़ पर के निवासी प्रमोद कुमार ने अस्पताल के इमरजेसी वार्ड में मौजूद जीएनएम सीता पर दर्द निवारक इंजेक्शन नस की जगह मास में लगाने आरोप लगाया है.
पढ़ें-चिकित्सकों की लापरवाही से 2 मरीजों की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल