नवादा: अनलॉक 1.0 में सरकार की ओर से बसों के परिचालन में छूट तो दी गई है. लेकिन बसों में इस दौरान यात्री ही नहीं मिल रहे हैं. इससे बस संचालकों को डीजल के दाम भी निकाल पाने में मुश्किल हो रहा है.
नवादा: अनलॉक के 11 दिन बाद भी बसों में नहीं मिल रहे यात्री, संचालकों में मायूसी - bus passenger
कोरोना वायरस प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित किया है. बसों में यात्रियों के नहीं मिलने से बस संचालक नुकसान की बात कह रहे हैं.
खाली बस
राज्य में बसों के परिचालन में छूट दिए हुए लगभग 11 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोग अभी भी बसों में सवारी करने से कतरा रहे हैं. लोगों को अभी भी बसों में जाने से कोरोना संक्रमण होने का भय है. हालांकि कुछ लोग अतिआवश्यक कार्यों से निकल रहे हैं. उनमें बसों के परिचालन से खुशी है. लेकिन बस संचालक कम यात्री मिलने से नुकसान की बात कह रहे हैं.