नवादा: बिहार के नवादा में सामूहिक आत्महत्या कांड (Nawada Family Suicide Case) के बाद मंगलवार को पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक केदार लाल गुप्ता के बड़े बेटे अमित कुमार को 50 हजार रुपये नगद दिया और व्यवसाय के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपये (Pappu Yadav provided financial help to suicide victim) देने की बात कही. पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-Nawada Family Suicide Case: जहर खाने से 6 लोगों की मौत, दो सूदखोर गिरफ्तार
कर्ज के दबाव में 6 लोगों ने किया था आत्महत्या:गौरतलब है कि बीते दिनों ही नवादा में कर्ज के दबाव में पूरे परिवार ने जहर खा लिया था. मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. इसी वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसी मामले को लेकर पीड़ित परिवार की मदद करने और सांत्वना देने के लिए पप्पू यादव जिले के रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के अमावां गांव पहुंचे थे.
पप्पू यादव ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना:पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीड़ित परिवार के सामूहिक आत्महत्या को हत्या करार दिया. भारत में गरीबी और भुखमरी के बढ़ते मामले के बाद उन्होंने कहा कि भारत गरीबी में नाइजीरिया को भी पीछे छोड़ दिया है. भुखमरी में पड़ोसी देश बांग्लादेश, श्रीलंका एवं पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है. किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि देश में किसानों की दशा भी अत्यंत दयनीय है. प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे पर सरकार पर जमकर बरसे.
बिहार सरकार पर बरसे पप्पू यादव :प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव बिहार सरकार पर भी हमलावर नजर आए. सहरसा में नाई के कर्ज नहीं चुका पाने के कारण किए गए आत्महत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार का एक नुमाइंदा भी पीड़ित परिजनों से मिलने तक नहीं गया. इतनी बड़ी घटना पर सत्ताधारी नेता चुप्पी साधे हुए है. इससे यह प्रतीत होता है कि वर्तमान सरकार पूर्णतः संवेदनहीन है. इसके अलावा पप्पू यादव प्रसाशन के रवैयै पर भी सवाल उठाते नजर आए. पप्पू .यादव के प्रंस वार्ता के दौरान मौके पर जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, जिलाध्यक्ष चन्दन कुमार, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार व जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
"फल व्यवसायी के अपने परिवार समेत कुल छः लोगों द्वारा की गई आत्महत्या, आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मेरी पूरी संवेदना इस पीड़ित परिवार के साथ है. इन्हें तत्काल पार्टी के तरफ से आर्थिक मदद के रूप में नगद 50 हजार रुपया दिया गया है. वहीं मृतक के बड़े बेटे अमित कुमार को व्यवसाय के लिए अलग से पार्टी के तरफ से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी."- पप्पू यादव, पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ये भी पढ़ें-नवादा में सामूहिक आत्महत्या मामलाः राजद ने कहा गंभीर व चिंताजनक हालात से बीजेपी बेपरवाह