नवादा:विकास कार्यों के नाम पर सरकार आए दिन नई-नई योजनाएं और निर्माण कार्य शुरू करती है. लेकिन, ज्यादातर बार जैसे-जैसे समय बीतता है, वह काम अधर में ही लटका रह जाता है. कभी भवन अधूरा ही बनता है तो कभी पूरा बनने के बाद भी शिलान्यास नहीं हो पाता. बिहार सरकार की ओर से प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाए जा रहे हैं. जिनकी लागत करोड़ों में है.
नवादा जिले में 5 साल पहले बना पंचायत सरकार भवन आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. वारिसलीगंज प्रखंड के हाजीपुर पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन की हालत बहुत ही जर्जर है. करोड़ों लगाकर इसका निर्माण तो किया गया. लेकिन, देखरेख के अभाव में आज यह खंडहर में तब्दील हो चुका है.
लोगों को सहूलियत देना था अहम उद्देश्य
पंचायत के लोगों को ब्लॉक का चक्कर ना काटना पड़े इसी उद्देश्य से गांव में ही सारी सुविधाओं से लैश पंचायत सरकार भवन बनाये गए थे. लेकिन, आज इस भवन में बने वेंटिलेटर को तोड़ दिया गया है. बिजली के बोर्ड उखाड़ दिए गए हैं. कमरों के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे भी फोड़ दिए गए हैं. सीढ़ियां टूट चुकी हैं. शौचालय गंदा पड़ा हुआ है.