नवादा: जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के बरौन गांव में देर शाम खलिहान में रखे धान की फसल में अचानक आग लग जाने से लगभग दो लाख रुपये मूल्य का धान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
नवादाः खलिहान में लगी आग, दो लाख रुपए के मूल्य का धान जलकर राख - कौआकोल की खबर
बरौन बधियार में खलिहान में रखे धान की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे लगभग दो लाख रुपये मूल्य की धान की फसल का नुकसान होने का अनुमान है.
2 लाख की फसल के नुकसान का अनुमान
बताया जाता है कि बरौन बधियार में खलिहान में रखे धान की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे लगभग दो लाख रुपये मूल्य के धान का नुकसान आंका जा रहा है.
अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
धान किसान रविन्द्र सिंह, रामजन्म ठाकुर, मनोज सिंह आदि का बताया जा रहा है. इधर शनिवार को आगनजी की घटना के सूचना के बाद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रभारी सीओ सह एमओ निर्भय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया.