नालंदा : बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार(Shrawan Kumar) गुरुवार को नालंदा पहुंचे. वहां उन्होंने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि जिस ढर्रे पर भाजपा चल रही है उसी ढर्रे पर दूसरे दलों को भी चलने की जरूरत है. तभी हम उसे पराजित कर सकते हैं. पहले ऐसा लगता था कि इसके अलावा दूसरी पार्टी खाता नहीं खोल सकती है. उससे यह साफ होता है कि कहीं कांग्रेस तो कहीं स्थानीय पार्टी अपना परचम लहराएगी. लेकिन भाजपा यह समझने के लिए तैयार नहीं है कि उसके खिलाफ वातावरण है.
ये भी पढ़ें : ताड़ी पर जीतन राम मांझी के बयान पर बोले जदयू मंत्री-'सामाजिक बुराई को सब मिलकर करें दूर'
जनता गठबंधन की सरकार के कामों को सराह रही है : बिहार शरीफ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कुढ़नी उपचुनाव पर जीत का दावा किया. कहा शुरुआती दौर के रुझान से कोई दिक्कत नहीं है. वहां की जनता नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन की सरकार को स्वीकार करते हुए उनके कामों को सराह रही है और उन्हीं के कामों पर वहां की जनता वोट की है. हालांकि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले.