बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime News: खेत पटवन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या - Nawada Crime News

खेत पटवन के लिए पाइप बिछाने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

murder in nawada
murder in nawada

By

Published : Aug 17, 2021, 3:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिल में खेत के पटवन को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की हत्या (Murder in Nawada) कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Nawada News: संदिग्ध बुखार से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

यह घटना सिरदला थाना क्षेत्र के जमुनिया नावाडीह गांव की है. बताया जाता है कि खेत में बिछी पाइप को काटने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. मृतक के परिजन छोटे लाल यादव ने बताया कि कल शाम को खेत में बिछी को पाइप काटने को लेकर झगड़ा हुआ था. उस झगड़े को लेकर समझौता भी हो चुका था.

आज सुबह मेरे भाई अपने खेत में जा रहे थे. तभी घात लगाए आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार हमला कर गंभीर रिप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए तत्काल सिरदला तहसील में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. हत्या के इस मामले में सिरदला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: भाईयों तक वाटरप्रूफ लिफाफे में पहुंचेगी राखी, डाकघर परिसर में बहनों के लिए बना सेल्फी पॉइंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details