नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुलजा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी खबर जिले के रजौली समेकित जांच चौकी की है, जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए.
करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल - कार्टन शराब बरामद
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुलजा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी खबर में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार हुए.
बिजली तार गिरने से हुई मौत
मृतक भज्जू राजवंशी शौचालय के लिए जा रहा था. इसी क्रम में अचानक बिजली तार गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
17 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद विभाग की चेंकिग के दौरान रजौली समेकित जांच चौकी पर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. पुलिस ने वाहन भी जप्त कर लिया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगभग 17 कार्टन शराब बरामद किए गए.