नवादा: जिले के सिरदला में बुधवार की शाम सिरदला रजौली एसएच-70 पर एक स्कॉर्पियो ने एक बाइक कारीगर को कुचल दिया. इस घटना में इलाज के दौरान बाइक कारीगर की मौत हो गई.
नवादा: स्कॉर्पियो से कुचलकर बाइक कारीगर की मौत - बाइक कारीगर की मौत ताजा समाचार
जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक कारीगर को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बाइक कारीगर की मौत
जिले में तेज रफ्तार से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े बाइक कारीगर को टक्कर मार दिया. इस घटना में कारीगर मो. सदाम अंसारी सड़क से करीब 25 मीटर दूरी पर फेंका चला गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कारीगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना में मृतक कारीगर मेसकौर थाना क्षेत्र के सातन बीघा का निवासी बताया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को सिरदला नीचे बाजार से बरामद कर लिया है, लेकिन चालक समेत सवार सभी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.