बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Man Died in Land Dispute in Nawada

नवादा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट (Land Dispute at Nawada) की घटना सामने आई है. मारपीट में एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी है. घटना रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर हत्या
जमीन विवाद को लेकर हत्या

By

Published : Nov 17, 2022, 6:26 PM IST

नवादा: जिले मेंजमीन विवाद में हिंसक झड़पके दौरान एक व्यक्ति की मौत (Man Died in Land Dispute in Nawada) हो गई. घटना रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है. दो पक्षों के बीच मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, विरोध में बवाल

चार कट्ठा जमीन के विवाद में मारपीट :नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव (Rajauli police station area) में उदय यादव और छोटेलाल यादव के बीच चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को दोनों के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. जिसमें उदय यादव बुरी तरह से घायल हो गया. उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं घायल भतीजा अनीश कुमार का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

"जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस आनन-फानन में बहादुरपुर गांव पहुंची. मारपीट में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : नवादा सामूहिक आत्महत्याकांड: परिजनों से मिले पप्पू यादव, 50 हजार रुपए कैश देकर किया मदद का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details