बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत, कई घायल

नवादा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई. वहीं इसमें कई लोग घायल हुए हैं.

clash between two group in nawada
clash between two group in nawada

By

Published : Jun 16, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:15 PM IST

नवादा: जिले के नरहट प्रखंड के कांनूगोबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इसमें दर्जनों घायल हो गए हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक सभी का इलाज कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामस्वरुप यादव के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, घटना के बाद से दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

दर्जनों लोग घायल
मृतक के परिजन ने बताया कि आहर-पाइन को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने रॉड, लाठी-डंडा और बंदूक के कुंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि हमलोग बचाने गये तो हम पर भी जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

जानकारी देते परिजन
Last Updated : Jun 18, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details