बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पति की मौत पत्नि की हालात नाजुक - नवादा में सड़क हादसा

नवादा में सड़क हादसा (Road Accident in Nawada) हुआ है जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति-पत्नि बाइक से गोविंदपुर जा रहे थे, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में ट्रक और बाइक की टक्कर
नवादा में सड़क हादसा

By

Published : Nov 17, 2022, 1:57 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में ट्रक और बाइक की टक्कर (Truck and bike collided in Nawada) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा मस्तानगंज के पास हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा दिया. एक घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-नवादा: एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे चार युवक, बस ने मारी ठोकर, दो की मौत

हादसे में पति की हुई मौत: बताया जा रहा है कि प्रेम कुमार अपनी पत्नी को बाइक से छोड़ने गोविंदपुर जा रहा था. तभी मस्तान गंज पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में पति प्रेम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी अस्प्रीय कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस ने मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मृत युवक की पहचान बुधौल गांव निवासी प्रेम कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस ने जब्त किया ट्रक:पुलिस ने बताय कि ट्रक को मौके से जब्त करके थाने पर सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक बुधौल निवासी था जहां उसने नया मकान बनाया था. पेशे से व्यक्ति शिक्षक था जो अपनी पत्नि को बाइक से गोविंदपुर मायके छोड़ने जा रहा था. घायल महिला का अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है.

"घटनास्थल से ट्रक को जब्त करके थाने में सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक बुधौल निवासी था जिसने वहां अपना नया मकान बनाया था. पेशे से शिक्षक व्यक्ति अपनी पत्नि को बाइक से बाइक से गोविंदपुर मायके छोड़ने जा रहा था."-पुलिस

पढ़ें-नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details