बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: वन विभाग ने अवैध अभ्रक खनन कर रहे एक JCB और ट्रैक्टर को किया जब्त

वन विभाग ने एसटीएफ के जवानों के साथ मिलकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है.

Nawada
Nawada

By

Published : Sep 17, 2020, 8:04 AM IST

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत क्षेत्र में वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मायका उत्खनन खदानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने अवैध उत्खनन कार्य में लगे, एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को जब्त किया.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मामले के बारे में डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से अवैध अभ्रक खनन को लेकर सूचना मिल रही थी. मामले की पुष्टि होने ये बाद एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव सहयोग की मांग की गई.जिसके बाद एएसपी के निर्देश पर एसटीएफ के जवानों के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया.

डीएफओ ने बताया कि छापेमारी अभियान का नेतृत्व वनपाल वीरेंद्र पाठक कर रहे थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम नेसबसे पहले सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस व ललकी माइंस पर छापेमारी की. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. उसके बाद टीम जब कोरैया माइंस पर छापेमारी की तो वहां अवैध खनन किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही खनन कार्य में लगे तस्कर मौके से फरार हो गए. हालांकि, खनन कार्य में उपयुक्त जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर कि जप्त किया गया है.

झारखंड पुलिस के साथ मिलकर किया जा गए कार्य
डीएफओ ने बताया कि अवैध खनन को रोकथाम के लिए विभाग झारखंड के कोडरमा प्रशासन के साथ मिलकर सामूहिक रूप से कार्य कर रही है. विभाग को कोडरमा प्रशाशन का भरपूर सहयोग रहा है.

कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे वनपाल वीरेंद्र पाठक ने बताया कि अभ्रक खनन करने वाले माफियाओं की पहचान की गई है.जिनमें बाराटांड़ निवासी इस्राइल मियां के पुत्र मनौवर मियां, मगन मियां के पुत्र इस्राइल मियां, मुमताज मियां के पुत्र राहुल मियां, शहादत मियां के पुुत्र नौशाद मियां और कोडरमाा जिले जलवा बाद गांव निवासी टार्जन खान के पुत्र सोनू खान है. उन्होंने कहा कि सभी लोगो के खिलाफ वन अधिनियम के प्रावधानोंं के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details