नवादा:बिहार के नवादा जिले (Diarrhea Outbreak in Nawada) के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फरहा गांव में डायरिया से तीन लोगों की मौत(Three People Died of Diarrhea) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के भदसेनी पंचायत की धर्मपुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 17 लोग बीमार हैं. सूचना के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंचकर पीड़ितों का इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में डायरिया से मां और 9 महीने के मासूम की मौत, 7 अन्य बीमार
बताया जा रहा है कि कपिल राजवंशी की पत्नी 45 वर्षीया किरण देवी की मौत डायरिया से हुई है. गांव में दो-तीन दिनों पूर्व से डायरिया संक्रमण का फैलाव शुरू होने के बाद गांव व आसपास के चिकित्सकों से इलाज कराया था. लेकिन धीरे-धीरे डायरिया पूरे गांव में फैलने लगा. इसी क्रम में किरण देवी की मौत हो गई.
डेढ़ दर्जन लोग रोग की चपेट में आ गए हैं. लगातार लूज मोशन व उल्टी होने से कुछ मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ को इसकी सूचना दी गई. सीएचसी प्रभारी डा. स्वीटी कुमारी ने मेडिकल टीम का गठन कर गांव में भेजा. गांव पहुंची मेडिकल टीम चिन्हित कर मरीजों का इलाज कर रही है.