नवादा:गुरुवार की शाम राजगीर की ओर से आ रही एक ऑटो नालन्दा- नवादा पथ पर एनएच 82 के बॉर्डर वनगंगा के पास पलट गयी. ऑटो पलटने से उसपर सवार करीब 9 लोग जख्मी हो गए.
नवादा : टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 9 लोग जख्मी - one died in nawada
नवादा में नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा के एनएच 82 के पास टेम्पो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस दुर्घटना में 9 लोगों के घायल होने की सूचना है.
ऑटो पलटने से एक की मौत
दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल कुलदीप राजवंशी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया.अस्पताल ले जाने के क्रम में 40 वर्षीय कुलदीप राजवंशी की मौत हो गई. वहीं नौ लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में कुलदीप राजवंशी, अरुण कुमार, रीता देवी, संदीप कुमार, विक्कू कुमार, अरुण कुमार और तीन महिलाएं शामिल है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए वनगंगा के पास एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन लाल चन्द्रवंशी ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करा कर सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.