नवादा: अकबरपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख आशा देवी की अध्यक्षता में की गई. बैठक में 22 पसंस और 13 मुखिया सदन में मौजूद थे. वहीं सदन की इजाजत से उपप्रमुख के स्थान पर पति उदय सिंह सदन में मौजूद रहे.
इस दौरान सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह का सभी सदस्यों ने स्वागत किया. वहीं सर्वसम्मति से 1 करोड़ 27 लाख रुपये की योजना पारित की गई. साथ ही खाद्यान्नों में हो रही कालाबाजारी के आलोक में डीएम से कार्रवाई की अनुसंशा की गयी.
अकबरपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक. अधूरे कार्यों को लेकर वार्ड सदस्यों को निर्देश
इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच की मांग सदस्यों ने समाहर्ता से की. सात निश्चय योजना की समीक्षा के बाद बंद पड़े या अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए वार्ड सदस्यों पर जोर देने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारी के रहने के कारण उन्हें व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया. बैठक समाप्ति के बाद लिपिक विजय कुमार की कोरोना से मौत को लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.