बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: बस ने बुजुर्ग महिला को कुचला, घटनास्थल पर मौत - सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. यात्री बस ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

मुलप
ुूप

By

Published : Nov 25, 2020, 2:25 PM IST

नवादा: रजौली-नवादा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर फतेहपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया है.

बस ने महिला को कुचला
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि झारखंड राज्य के टाटा से जय माता दी नामक यात्री बस दरभंगा की ओर जा रही थी. इस बस का नंबर बीआर 06 पीसी 5151 बताया जा रहा है. जिले फतेहपुर मोड़ के पास एक बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी. इस दौरान बस चालक ने महिला को कुचल दिया.

घटनास्थल पर महिला की मौत
इस दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं गश्ती पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया है.

शव की अब तक शिनाख्त नहीं
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए सभी थाने को फोटो भेजा गया है. अब तक शव के किसी दावेदार सामने नहीं आने से शव की पहचान में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details