नवादा: रजौली-नवादा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर फतेहपुर मोड़ के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रख दिया है.
बस ने महिला को कुचला
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि झारखंड राज्य के टाटा से जय माता दी नामक यात्री बस दरभंगा की ओर जा रही थी. इस बस का नंबर बीआर 06 पीसी 5151 बताया जा रहा है. जिले फतेहपुर मोड़ के पास एक बुजुर्ग महिला सड़क पार कर रही थी. इस दौरान बस चालक ने महिला को कुचल दिया.