बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने पहले गर्म पानी डालकर वृद्ध को जलाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या - bihar news

नवादा में अपराधियों के हौसले (Crime in Nawada) बुलंद हैं. ताजा घटना में सिउर गांव में बदमाशों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के उपर पहले गर्म पानी डाला गया और फिर गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वृद्ध की हत्या
वृद्ध की हत्या

By

Published : Mar 19, 2022, 9:07 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में बुजुर्ग की हत्या (Old Man Murdered in Nawada) करने का मामला सामने आया है. जिला के रोह थाना के सिउर गांव के गुहिया पोखर के नजदीक पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है. लाश जला हुआ है और गले पर निशान है. डेड बॉडी की पहचान सिउर गांव निवासी 55 वर्षीय बांके राम के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने गर्म पानी डाला और फिर गला दबाकर वृद्ध की हत्या की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-रोहतास: 17 दिसंबर से लापता मासूम का शव नहर से बरामद, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

अपराधियों ने बुजुर्ग की बेरहमी से की हत्या:मिली जानकारी के अनुसार, बांके राम शनिवार सुबह शौच के लिए बधार की ओर गए थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने वृद्ध की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया. सुबह आस-पास के ग्रामीणों की नजर जब बुजुर्ग के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट हुई है.

ये भी पढ़ें-नवादा से लापता 9 वर्षीय बच्चे की गया में हत्या, हत्यारों ने बच्चे की दोनों आंख भी निकाली

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या, बांध किनारे फेंका मिला शव

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details