बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ट्रक से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम - Old man dies in road accident

नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर-सन्हौला मार्ग स्थित अमहारा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित गैस कंटेनर की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद उग्र परिजनों और स्थानीय लोगों ने जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग को कई घण्टे तक जाम कर मुआवजे की मांग की.

Old man dies in road accident
Old man dies in road accident

By

Published : Apr 3, 2021, 2:06 PM IST

बांका: रजौन के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात को जगदीशपुर-सन्हौला मार्ग स्थित अमहारा सड़क मार्ग पर अनियंत्रित गैस कंटेनर की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घटना से उग्र परिजनों और स्थानीय लोगों ने जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग को कई घण्टे जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा सहायक थानाध्यक्ष मो. नसीम खां पुलिस बल के साथ पहुंचकर उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की. जाम कर रहे लोग अपनी मांग को लेकर डटे रहें. करीब दो बजे रात में काफी समझाने के बाद उक्त जगह से जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ें:जब शराब की बिक्री नहीं होती तो पुलिस छापेमारी करती ही क्यों हैं? -सूर्यकांत पासवान

मृतक के पुत्र पांडु कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए गैस कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज भेज दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details