नवादा:डीएम यशपाल मीणा के आदेश पर जिले के सभी प्रखण्ड अन्तर्गत निर्धारित कंटेनमेंट जोन का प्रखंड के वरीय अधिकारी और सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों की ओर से कंटेनमेंट जोन से संबंधित कई बिंदुओं की जांच की गई. इस दौरान अनुमंडल अधिकारी, नवादा सदर, रजौली, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य मौजूद रहे.
नवादा: DM के निर्देश पर अधिकारियों ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
नवादा में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर बुधवार को अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, मास्क वितरण, दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और बैरेकेडिग की व्यवस्था की जांच की गई.
कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था
कंटेनमेंट जोन में कॉटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्ण कर सभी संबंधितों की जांच करना. सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मास्क का वितरण सुनिश्चित करना. साथ ही कंटेनमेंट जोन में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और बैरिकेटिंग की व्यवस्था करना है. सभी पोजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना और आशा, एएनएम की ओर से स्वास्थ्य की स्क्रिनिंग करना सुनिश्चित किया गया है. कंटेनमेंट जोन में पोस्टर, बैनर के माध्यम से कन्ट्रोल रूम का नंबर और टोल फ्री नंबर पर प्रचार-प्रसार के साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्री की निरंतर आपूर्ति करना भी शामिल है.
कोविड 19 टोल फ्री नं जारी
डीएम यशपाल मीणा ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें. जिला प्रशासन लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है और कोविड-19 टोल फ्री नंबर 1800-345-6615 है. उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़ से दूर रहने, हाथों को धोते रहने की अपील की. साथ ही एक-दूसरे से हाथ न मिलाने, समूह में नहीं बैठने, बड़े समारोह में भाग नहीं लेने, सार्वजनिक स्थल पर नहीं थूकने, अपनी आंख-कान, मुंह को स्पर्श न करने और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की.