बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा : बाल विकास परियोजना कार्यालय से पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना - Nawada latest news

नरहट प्रखंड में बाल विकास परियोजना अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिलकर सामूहिक रूप से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

Nawada
Nawada

By

Published : Sep 15, 2020, 10:39 PM IST

नवादा :बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय नरहट में पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक सहभागिता की जरूरत है. उन्होंने प्रखंड वासियों से सहयोग की अपील की.

'गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को भी होगा फायदा'

मौके मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया कि पोषण परामर्श केंद्र की सहायता से बच्चे के माता-पिता अपने शिशुओं के बेहतर पोषाहार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि इस केंद्र की मदद से किशोरियों गर्भवती महिलाओं को भी पोषण संबंधी जानकारी सुलभता से मिल सकेगी.

उन्होंने बताया कि पोषण संबंधी जानकारियां प्राप्त कर महिलाएं खाना बनाने के दौरान भूषण संबंधी जानकारी को अपने रोजमर्रा गतिविधियों में शामिल कर कुपोषण को दूर भगाएगी.

'घर की रसोई से ही दूर हो जाएगा कुपोषण'

वहीं, विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि कुपोषित बच्चों के माता-पिता पोषण परामर्श केंद्र से जानकारी प्राप्त कर, भोजन में मौजूद कुछ खनिज पदार्थों के बारे में सुलभता से जानकारी हासिल कर सकेगी. के बाद हुए महेश घर की रसोई से ही अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर उनका स्वस्थ सेहत बनाएगी. मौके पर अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे मे भी जानकारी दी. इस दौरान परियोजना समन्वयक (NNM), परियोजना सहायक (PMMVY), महिला पर्यवेक्षिका और संबंधित कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details