नवादा: आशा कार्यकर्ता की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों में 1 चिकित्सक सहित 4 ए ग्रेड नर्स का तबादला कर दिया गया है. बीते 14 जून की रात प्रखंड के केंदुआ गांव की एक आशा कार्यकर्ता बबली कुमारी की मौत हो गई थी. इन मामले में नर्स सियामणि कुमारी, कंचन कुमारी सिन्हा, विजय शक्ति सेन, सियामणि कुमारी और नीलम कुमारी का तबादला हुआ है.
नवादा: प्रसूता की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर सहित 4 नर्स का तबादला
नवादा स्वास्थ्य विभाग एक्शन में दिख रहा है. एक प्रसूता की मौत के मामले में 1 चिकित्सक सहित 4 नर्स का तबादला कर दिया है.
नवादा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली प्रखंड के केन्दुआ गांव निवासी अशोक प्रसाद की पत्नी बबली कुमारी को 14 जून की रात प्रसव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से उसकी मौत हो गई. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. रजौली अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित ए ग्रेड नर्स को पत्र निर्गत होने के 24 घंटे के अन्दर प्रतिनियुक्त स्थान पर विरमित करना सुनिश्चित करें. चिकित्सक डॉ. सतीश चन्द्र सिन्हा को भी स्थानंतरण कर दिया गया है.
इलाज में लापरवाही से हुई मौत
बता दें कि केन्दुआ गांव निवासी अशोक प्रसाद की पत्नी बबली कुमारी को 14 जून की रात अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां परिजन करीब चार घंटे तक गर्भवती महिला के प्रसव का इंतजार करते रहे. किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जब स्थिति काफी बिगड़ने लगा, तो आनन-फानन में डॉक्टरों ने देर रात सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके का फायदा उठाकर उसे एक नर्सिंग होम भर्ती करवा दिया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया लेकिन खून अधिक बह जाने की वजह से प्रसूता की जान चली गई.