नवादा:जिले में पैक्स चुनाव 2021 को लेकर प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का गठन किया गया है.
कई कोषांगों का हुआ गठन
इन गठित कोषांगों में कार्मिक कोषांग, मतपेटिका कोषांग, मतपत्र कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, मतगणना कोषांग शामिल है. विभिन्न कोषांगों में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पैक्स निर्वाचन 2021 के सफल संचालन के लिए सभी कोषांग को एक दूसरे के साथ एकबद्ध होकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया है.