बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: पैक्स चुनाव को लेकर कोषांग गठित, 15 फरवरी को होगा मतदान - नवादा में PACS चुनाव के लिए कई सेल गठित

नवादा में पैक्स चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का गठन किया गया है.

Nawada
पैक्स चुनाव को लेकर कोषांग गठित

By

Published : Feb 8, 2021, 10:12 PM IST

नवादा:जिले में पैक्स चुनाव 2021 को लेकर प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का गठन किया गया है.

कई कोषांगों का हुआ गठन
इन गठित कोषांगों में कार्मिक कोषांग, मतपेटिका कोषांग, मतपत्र कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, मतगणना कोषांग शामिल है. विभिन्न कोषांगों में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पैक्स निर्वाचन 2021 के सफल संचालन के लिए सभी कोषांग को एक दूसरे के साथ एकबद्ध होकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया है.

पढ़े:भक्त चरण दास पहुंचे पटना, बोले- बिहार मेरी कर्मभूमि, कांग्रेस के लिए तैयार करूंगा मजबूत रणनीति

15 फरवरी को होंगे चुनाव
बता दें कि, मुख्य चुनाव पदाधिकारी, बिहार राज्य, निर्वाचन प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा नवादा जिलान्तर्गत रोह प्रखंड के नजरडीह पैक्स के लिए सूचना का प्रकाशन 15 जनवरी को किया जा चुका है. नामांकन करने की अवधि 30, 1 और 2 फरवरी. जबकि, संवीक्षा और अभ्यर्थी वापसी की तिथि 3 और 4 फरवरी, प्रतीक आवंटन की तिथि 6 फरवरी, मतदान की तिथि 15 फरवरी और मतगणना की तिथि 15 फरवरी और निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति 17 फरवरी घोषित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details