बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पर ठेले पर बेचे चाय-पकौड़े, मनाया बेरोजगार दिवस - PM Modi birthday in Nawada

नवादा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ठेले पर चाय, भुंजा और पकौड़ा बेचकर अपना विरोध दर्ज करवाया. पढ़ें पूरी खबर...

ठेले पर भुंजा बेचकर पीएम मोदी का विरोध
ठेले पर भुंजा बेचकर पीएम मोदी का विरोध

By

Published : Sep 17, 2021, 6:26 PM IST

नवादा:जहां देशभर में भाजपा कार्यकर्ता धूम-धाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Birthday) का जन्मदिन मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस (Un-Employment Day) के रूप में मना रही है. ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस खूब ट्रेंड कर रहा है. पीएम मोदी को बर्थडे विश से काफी ज्यादा ट्वीट बेरोजगारों की है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

नवादा में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर चाय और भुंजा बेचकर पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. शहर के प्रजातंत्र चौक के पास ठेला लगाकर कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता एकजुट हुए. ठेले पर चाय बनाकर और भुंजा बेचकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज करवाया.

देखें वीडियो

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सूरज सिंह यादव ने कहा कि वे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. चाय और पकौड़ा बेचकर केंद्र सरकार का विरोध जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर 'पकौड़े' छानकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मनाया 'बेरोजगार दिवस'

उन्होंने मोदी सरकार पर वादाफरामोशी का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 में युवाओं को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार आज कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है. इस कारण से शिक्षित बेरोजगार युवा चाय और भुंजा बेचने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details