बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अब कबाड़ से बना रोबोट करेगा खेतों की रखवाली - Auto mechanic Awadhesh Kumar

नवादा में अब खेतों की रखवाली करने के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसानों के खेतों को जंगली जानवरों और नीलगाय से बचाने को लिए एक ऑटो मैकेनिक ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो खेतों में रहकर किसानों के खेतों की रखवाली करेगा.

नवादा
नवादा

By

Published : Jan 11, 2021, 8:34 PM IST

नवादा: जिले के एक ऑटो मैकेनिक ने कबाड़ के बने सामान से ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस रोबोट को तैयार करने वाले शख्स का नाम अवधेश कुमार उर्फ जुम्मन मिस्त्री है. जुम्मन नवादा जिला मुख्यालय से सटे गोनावां में ऑटो मैकेनिक का काम करता है.

कबाड़ से बना दिया रोबोट

कबाड़ से तैयार किया रोबोट
वैसे तो जुम्मन समय-समय पर ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं जिसे नवादा के लोग आज भी याद करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने दुकान में कबाड़ से एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो किसानों के खेतों का चौकीदारी करेगा और किसान अब इसका इस्तेमाल कर घर में चैन की नींद सो सकेंगे. इस छोटे से रोबोट में जुम्मन ने कबाड़ में पड़े टाइमर, बैट्री, घंटी, सायरन, एलईडी बल्ब, स्विच, तार का इस्तेमाल किया है.

किसानों के खेतों की रखवाली करेगा रोबोट

'इस रोबोट को खेतों में लगाने के बाद नील गाय और जंगली जानवर फसलों को खराब नहीं कर पाएंगे. ये रोबोट किसानों के लिए वरदान साबित होगा'-अवधेश कुमार, ऑटो मैकेनिक

खेतों की चौकीदारी करेगा रोबोट

खेतों की रखवाली करेगा रोबोट
इस रोबोट को खेत में लगा दिया जाता है, जहां खतरे को देखते ही यह जोर-जोर से घंटी और सायरन बजाने लगता है जिसकी आवाज सुनकर नील गाय, भालू और अन्य जंगली जानवर रफ्फूचक्कर हो जाते हैं और किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाती है. वहीं, जुम्मन के इस कारनामे से किसान भी काफी खुश है उन्होंने ने उम्मीद जताई है कि इसके इस्तेमाल से अब वह घर में आराम से सो सकेंगे.

अवधेश उर्फ जुम्मन मिस्त्री का कमाल

'किसानों को इससे बहुत फायदा होगा. इसके कारण अब किसान अपने घर में भी सोए रहे तो खेतों की रखवाली होते रहेगा. इससे जंगली जानवरों से हमें निजात मिलेगा'- रंजीत ठाकुर, किसान

रोबोट करेगा खेतों की रखवाली

जुम्मन मिस्त्री का कारनामा
बता दें कि, जुम्मन मिस्त्री ने इस तरीके कारनामा पहली बार नहीं किया है इससे पहले भी कई दफा उन्होंने ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं जिसमें,ऑटोमेटिक रेलवे फाटक, ऑटोमेटिक वॉटर मोटर ऑफ-ऑन, टिड्डी यंत्र आदि जैसे जनउपयोगी यंत्र बना चुके हैं उनका कहना है कि हम तो अपने स्तर से यह कार्य कर ही रहे हैं अगर सरकार की थोड़ी सी मदद मिल जाए तो और सस्ते में हम जन उपयोगी यंत्र बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details