बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: भतीजे ने की हत्या.. चाचा के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्याय की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दंपति

नवादा में रिटायर्ड लिपिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के चाचा के घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया है. इस बात से परेशान बुजुर्ग दंपति ने न्याय की गुहार लगाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 1:42 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में रिटायर्ड लिपिक हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की कुर्की जप्ती की कार्रवाई जारी है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है. पीड़ित बुजुर्ग दंपति का कहना है कि पुलिस द्वारा कुर्की का एक इश्तेहार चिपकाया गया है. दो दिन के अंदर हत्या मामले में फरार चल रहे सुधांशु कुमार उर्फ लाला को थाने या न्यायलय में खुद को आत्मसमर्पण के लिए पुलिस ने अल्टीमेटम दिया है.

पढ़ें-जमीन माफिया मनोज मंडल के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की जब्ती का चिपकाया इश्तेहार

आरोपी के चाचा के घर कुर्की का इश्तेहार: पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने बताया कि पूर्व में तीन बेटो के बीच लिखित बटवारा किया जा चुका है. घर बटवारा के बाद भी पुलिस द्वारा घर में कुर्की का इश्तेहार चिपका दिया गया है. फरार चल रहे अनिल सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला का अब इस घर में कोई हिस्सा नहीं है. इनलोगों को पूर्व में ही लिखित बटवारा कर गांव में ही परती जमीन और 2 लाख रुपए नगद देकर घर के हिस्से से बेदखल कर दिया गया है. इसके बाद भी पुलिस ने घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाते हुए दरवाजे पर चार चौकीदार की तैनाती कर दी है.

"रिटायर्ड लिपिक उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे मेरे भाई के पुत्र अनिल सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला का अब इस घर में कोई हिस्सा नहीं है. इन्हें पहले ही लिखित बटवारा कर हिस्सा देकर घर से बेदखल कर दिया गया है. इसके बाद भी पुलिस ने घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाते हुए दरवाजे पर चार चौकीदार खड़ें कर दिए हैं."-बुजुर्ग दंपत्ति

क्या है पूरा मामला: बता दें कि पूर्व में वरिसलीगंज थाना क्षेत्र में हनुमान नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा 11 जुलाई की शाम नवनिर्मित मकान के दरवाजे पर बैठे एक बुजुर्ग रिटायर्ड लिपिक उपेंद्र सिंह की सीने और आंख में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाद में मृतक के भाई द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 06 दिन बाद ही हत्या में शामिल शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महेश कुमार सिंह के पुत्र राहुल सिंह को गिरफ्तार किया है.

मुख्य आरोपी फरार: मामले में आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा को पुलिस ने बरामद किया है. जबकि घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ एक एंड्राइड मोबाइल और अपाची बाइक आदि को बरामद किया था. इस मामले की छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को अपने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. वहीं कांड के मुख्य आरोपी दौलतपुर निवासी अनिल सिंह के छोटे पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ लाला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

बुजुर्ग दंपति ने लगाई गुहार: पुलिस न्यायलय के आदेश के बाद रिटायर्ड लिपिक हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त सुधांशु के चाचा के धर पर कुर्की का इश्तेहार चिपका कर खुद को न्यायालय या थाने में सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं बुजुर्ग दंपति न्याय के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है और घर की कुर्की की करवाई पर रोक लगाने की मांग कर रही है. साथ ही दोषी के घर, जमीन पर कुर्की करवाई करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details