नवादा: फेस्टिवल सीजन होने के बावजूद किउल-गया रेलखंड पर एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से नवादा सहित इस रूट पर स्थित सभी जिले के लोग परेशान हैं. खासकर उनको अधिक परेशानी हो रही है जो परदेश से अपने घर त्योहार मनाने के लिए आ रहे हैं. उन्हें बस या निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है.
9 जोड़ी ट्रेनों का होता था परिचालन
गौरतलब है कि किउल-गया रेलखंड पर कोविड-19 को लेकर पिछले मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन बंद है, जिसकी वजह से इस रेलखंड से प्रतिदिन सफर करनेवाले हजारों लोग परेशान हैं. किउल- गया रेलखंड पर नौ जोड़ी ट्रेनें चला करती थी, लेकिन मौजूदा समय में एक पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चल रही है. ऐसे में नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और गया जिले के यात्रियों को परेशानी हो रही है.