नवादा: पहले चरण के लिए नॉमिनेशन का कार्य शुरू, जानिए नामांकन स्थल
नवादा में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. पहले दिन किसी भी पार्टी का उम्मीदवार ने नामांकन नहीं कराया.
नामांकन केंद्र
नवादा: जिले में गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी. नवादा में पहले चरण में 28 अक्टूबर को चुनाव होना है, लेकिन पहले दिन एक भी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन नहीं कराया है. जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने दी है.
- 235- रजौली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए अनुमंडल सभागार भवन में स्थल चयनित है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के पास नामांकन होना है.
- 236- हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता नवादा के कार्यालय प्रकोष्ठ को चयनित किया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नवादा के पास नामांकन होना है.
- 237- नवादा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ को चयनित किया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर के पास नामांकन होना है.
- 238- गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के प्रथम तल स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय को चयनित किया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के पास नामांकन होना है.
- 239- वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा के कार्यालय कक्ष को चयनित किया गया है. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार सह उप समाहर्ता के पास नामांकन होना है.
Last Updated : Oct 1, 2020, 10:05 PM IST