बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कार्य में मनमानी करने का आरोप

No confidence motion: नवादा में नारदीगंज प्रखंड प्रमुख खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया गया. पंचायत समिति सदस्यों ने इसके लिए बीडीओ को आवेदन सौंपा है. सदस्यों ने काम में मनमानी करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

नारदीगंज प्रखंड प्रमुख खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नारदीगंज प्रखंड प्रमुख खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 7:03 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला जिले के नारदीगंज प्रखंड का है. प्रखंड प्रमुख शोभा भारती व उपप्रमुख अमित कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ रंजीत कुमार को को दिया है. प्रमुख व उपप्रमुख को भी लिखित सूचना दी है.

नियम के विरुद्ध काम करने का आरोपः पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, गुड्डी कुमारी, संजू कुमारी, गीता कुमारी, ललिता देवी, देवन ठाकुर, रिंकू देवी के अलावा रानी देवी ने आवेदन पत्र हस्ताक्षर कर प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोला है. पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड प्रमुख पद पर रहते हुए नियमों के विरुद्ध कार्य सम्पादित कर रहे हैं. समिति की बैठक समय से संचालित नहीं होती है.

शक्तियों का दुरुपयोगःबैठक में बहुमत से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होता है. सदस्यों का आरोप है कि अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर पंचायत समिति के सदस्य के क्षेत्रों में 15वीं छठी राज्य वित्त आयोग के राशि से होने वाले विकास योजनाओं को बाधित रहा है. जिला पार्षद की बैठक में पंचायत समिति के सर्वसम्मति से पारित नियमों को सही ढंग से नहीं रखने से विकास कार्य बाधित हो रहा है.

मान-मर्यादा का ख्याल नहींः सदस्यों का आरोप है कि किसी भी पंचायत समिति सदस्यों के मान-मर्यादा का खयाल नहीं रखा गया है. विकास की योजनाओं पर ध्यान नहीं देना, पंचायत समिति की बहुमुल्य बैठक में शामिल नहीं होना, विकास कार्य में रुचि नहीं लेना, प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में उपस्थिति नगण्य रहना आदि मुद्दे को उठाया गया है.

"खेल बनाना और बिगाड़ना मेरे हाथ में है. पंचायत समिति सदस्यों व अन्य के सम्मान की रक्षा के लिए बिगुल बज गया है. प्रखंड में 15 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिसमे प्रखंड प्रमुख का पद अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है. उपप्रमुख का पद सामान्य वर्ग के लिए है."-प्रमिला देवी, पंसस, नादीरगंज

यह भी पढ़ेंःये कैसा न्याय! पांच साल की मासूम से दुष्कर्म की सजा पांच बार उठक-बैठक

विश्व फोटोग्राफी दिवस: नवादा के इस लाल की फोटोग्राफी ने बदली किस्मत, देश में लहराया परचम

ABOUT THE AUTHOR

...view details