नवादा: बिहार के नवादा में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला जिले के नारदीगंज प्रखंड का है. प्रखंड प्रमुख शोभा भारती व उपप्रमुख अमित कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ रंजीत कुमार को को दिया है. प्रमुख व उपप्रमुख को भी लिखित सूचना दी है.
नियम के विरुद्ध काम करने का आरोपः पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, गुड्डी कुमारी, संजू कुमारी, गीता कुमारी, ललिता देवी, देवन ठाकुर, रिंकू देवी के अलावा रानी देवी ने आवेदन पत्र हस्ताक्षर कर प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोला है. पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड प्रमुख पद पर रहते हुए नियमों के विरुद्ध कार्य सम्पादित कर रहे हैं. समिति की बैठक समय से संचालित नहीं होती है.
शक्तियों का दुरुपयोगःबैठक में बहुमत से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होता है. सदस्यों का आरोप है कि अपने शक्तियों का दुरुपयोग कर पंचायत समिति के सदस्य के क्षेत्रों में 15वीं छठी राज्य वित्त आयोग के राशि से होने वाले विकास योजनाओं को बाधित रहा है. जिला पार्षद की बैठक में पंचायत समिति के सर्वसम्मति से पारित नियमों को सही ढंग से नहीं रखने से विकास कार्य बाधित हो रहा है.