बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, समन्वय नहीं बैठने का आरोप - नवादा अविश्वास प्रस्ताव

Nawada News: नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के विरोध में पंसस सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह अविश्वास प्रस्ताव पंसस सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा है, जिससे प्रमुख और उपप्रमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नवादा में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 2:28 PM IST

नवादा: बिहार के नवादाजिले के मेसकौर प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के 14 में से 8 पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ दुनिया लाल यादव को अविश्वास प्रस्ताव का आवदेन दिया है.

पंसस सदस्यों ने बीडीओ को दिया आवेदन: पंसस द्वारा बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि "पंचायती राज अधिनियम की धारा 44 के अनुरूप अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.प्रमुख संतोष कुमार और उप प्रखंड प्रमुख सोनी देवी से तालमेल नहीं होने के कारण हम लोग अविश्वास प्रस्ताव की याचना कर रहे हैं. अनुरोध है कि याचना को स्वीकार करते हुए पंचायती राज अधिनियम के तहत विधि पूर्ण तरीके से बैठक बुलाई जाए."

इन सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव: अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों में तेतरिया पंचायत के उतरी भाग के समिति गोरेलाल चौधरी, दक्षिणी भाग के समिति कुसुम देवी, बरात पंचायत समिति अरविंद कुमार, मेसकौर पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी, बिसियाईत पंचायत समिति सदस्य राधा कुमारी, मिर्जापुर पंचायत समिति सदस्य कांति देवी, सहवाजपुर सराय पंचायत समिति सदस्य मौला देवी, रसलपुरा पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार शामिल हैं.

बीडीओ ने क्या कहा?: इधर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बताया कि "अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया है. पंचायती राज अधिनियम के तहत अग्रेतर करवाई की जाएगी." बता दें कि प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव में 8 जबकि उपप्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव में 9 पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया है. इधर नवादा जिले नारदीगंज प्रखंड में भी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन बीडीओ को सौंपा है.

पढ़ें:नवादा में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कार्य में मनमानी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details