नवादा:बिहार के नवादा जिले में पहली बार जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश पर जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में नियोजन मेला (Niyojan Mela At DRCC Nawada) लगाया गया. नियोजन मेला में (Job Fair In Nawada) पहुंचे बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार संबंधित चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही 290 रिक्तियों पर मेला में पहुंचे 690 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन दिया.
ये भी पढ़ें-नवादा DM ने किया भूमि विवाद निवारण शिविर का औचक निरीक्षण, कहा- जमीन से जुड़ी समस्याओं का होगा नि:शुल्क निवारण
बता दें कि, श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार बेरोजगार युवक और युवतियों के रोजगार के लिए फ्री मेड लाइफ केयर प्रा0लि0 पटना के द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में शनिवार को किया गया. नियोजन कैंप में कंपनियों के द्वारा कुल-290 रिक्तियां अधिसूचित की गई थी, जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में आये हुए आवेदकों द्वारा कुल 658 आवेदन प्राप्त हुआ. चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के उपरांत की जायेगी.
वहीं, साक्षात्कार की सूचना अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल पर दी जाएगी. इस जाॅब कैम्प में बेरोजगार युवाओं के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया गया. जाॅब कैम्प में सहायक प्रबंधक डीआरसीसी, जिला कौशल प्रबंधक एवं कार्यालय के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस जाॅब कैंप में सभी बेरोजगार युवक और युवतियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुझाव भी दिया गया. मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई. वहीं इस जाॅब कैम्प के बाद आगे भी कार्यालय के द्वारा जाॅब कैम्प का आयेजन किया जाएगा. जिसकी सूचना समाचार पत्र के माध्यम से ससमय प्रकाशित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-नवादा DM ने की सात निश्चय योजना की समीक्षा, लक्ष्य को समय पर पूरा करने का दिया निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP