नवादा:जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है और प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. सोमवार को भी नवादा में एक साथ 93 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बावजूद लोग घर से निकलना कम नहीं कर रहे हैं.
नवादा में मिले 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 640
नवादा में सोमवार को 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 640 पहुंच गई है. इसको देखते हुए जिले में 15 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
लोगों से वसूला गया फाइन
दुकानें बंद होने के बावजूद सड़कों पर भीड़ देखी जा रही है, जिसे देखते हुए सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने खुद बेवजह घुमनेवालों पर लगाम लगाने के लिए मोर्चा संभाला. एक-एक कर सभी वाहन की जांच की गई. उनसे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया. साथ ही बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वालों का चालान काटा गया.
15 जुलाई तक लॉकडाउन
बता दें इन दिनों नवादा में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. जो 15 जुलाई तक चलेगी. पिछले तीन दिनों में क्रमशः 69 लाख 66 हजार 93 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सोमवार को एकबार में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं नवादा सदर और शहर में अब तक करीब 150 कोरोना संक्रमित शहर के अधिकतर मुहल्ले से पाए गए हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 640
जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 640 पर पहुंच गई है. कोरोना विस्फोट का शिकार अब सदर अस्पताल के कर्मी और स्वास्थ्य अधिकारी भी हो रहे हैं. वहीं पुलिस लाइन में भी कोरोना ने दर्जनों को अपनी जद में ले लिया है.