नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल ( Video Viral On Social Media ) हो रहा है. वायरल वीडियो में एक नवविवाहिता अपने पति संग वीडियो बनाकर अपने पिता पर हत्या की धमकी देने का आरोप ( Father Accused Of Threatening To Kill ) लगाकर पुलिस सुरक्षा की गुहार लगायी है. लड़की वीडियो में बता रही है वह प्रेम विवाह किया है, जो उसके पिता को पंसद नहीं है. अब पिता जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करे.
ये भी पढ़ें- बैंक मैनेजर के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, देवघर से हुआ बरामद
बताते चलें कि कदहर गांव के निवासी अविनाश चंद्र की पुत्री जानवी राज ने प्रेम प्रसंग में बलराजी गांव के निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र रोहित राज से 17 दिसंबर को कोर्ट से कागज बनाकर मंदिर में प्रेम विवाह किया है. आरोप है कि प्रेम विवाह के बाद 19 तारीख को लड़की को लड़की के पिता के द्वारा जान मारने की धमकी दिए गये हैं.