बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पापा मेरे पति की जान लेना चाहते हैं.. बचा लीजिए', लव-मैरिज करने वाली लड़की की पुलिस से गुहार

घर वालों की मर्जी के बगैर शादी करने वाले एक प्रेमी जोड़े (Love Couple Asked Protection In Nawada) ने थाने में गुहार लगाई है, आरोप है कि लड़की के पिता अपने दामाद को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेमी जोड़े
प्रेमी जोड़े

By

Published : Jul 20, 2022, 9:07 AM IST

नवादा: 'सर, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से शादी की है, घर वाले जान से मारने की धमकीदे रहे हैं'. ये गुहार है नवादा की रहने वाली एक नवविवाहिता की, जिसने हाल ही में अपने प्रेमी से शादी रचाई है, उसका गुनाह ये है कि उसने यह कदम अपने घर वालों के मर्जी के बगैर उठाया, जो अब उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बेरमी गांव (Berami village of Nawada) का है.

ये भी पढ़ेंःप्रेमी के साथ फरार महिला मुखिया ने कोर्ट पहुंचकर दिया बयान, पति पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

"मैंने अपने प्रेमी कादिरगंज ओपी क्षेत्र के बेरमी गांव निवासी गुड्डू से शादी की है. जून महीने में मैंने अपने प्रेमी के संग शादी रचाई है. अब मेरे मायके वाले मेरे पति गुड्डू को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. गुड्डू के साथ प्रेम करने की जानकारी मैंने अपने माता-पिता को दी थी, तो वे शादी कराने से इंकार कर गए. तब हमने मंदिर में जाकर शादी की"- रजनी कुमारी, पीड़ित

घर वालों ने किया शादी कराने से इंकारः रजनी ने बताया कि उसने गुड्डू के साथ प्रेम की बात अपने माता-पिता को बताई थी. लेकिन उन्होंने शादी कराने से इंकार कर गए. उसके बाद एक वृद्ध से शादी करने का दबाव बनाने लगे. तब वह गुड्डू के पास गई और शादी का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद दोनों ने बीते जून महीने में शादी रचा ली. कुछ दिन पहले उसके मायके वाले उसके पति को नवादा के शोभिया मंदिर से उठाकर ले गए थे. किसी तरह पति उनके चंगुल से भाग निकले. रजनी का आरोप है कि मेरे पिता राजेंद्र यादव सहित हरि यादव, विजय कुमार, गोपाल साव, मोहन यादव आदि फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिससे वो काफी परेशान है.

ये भी पढ़ेंःपटना: एनआईटी निदेशक को मिली जान से मारने की धमकी, नौकरी स्थायी न होने से नाराज युवक ने भेजा ईमेल

जानमाल की सुरक्षा की गुहारःवहीं, रजनी ने अपने मायके वालों के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि दोनों प्रेमी जोड़े बेरमी गांव के ही हैं. दोनों के बीच 1 साल तक मोहब्बत चली, उसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी रचा ली, जिसके बाद उन्हें घर वालों से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. फिलहाल पुलिस ने लड़की को मदद का आश्वासन देकर घर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details